14-year-old 9th girl student from Agra goes missing
Class 9 student from Agra goes missing, did not return home after going to school.
फिरोजाबाद की एक युवती एसएन मेडिकल कॉलेज से डीएमएलटी (टेक्नीशियन) का कोर्स कर रही है। वह अपनी 14 वर्षीय बहन के साथ एमएम गेट इलाके में किराए के मकान में रहती थी। युवती ने बताया कि उसकी बहन, जो हरीपर्वत क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है, शनिवार की सुबह स्कूल गई थी, लेकिन उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी।
तलाश में जुटी पुलिस
शनिवार सुबह छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में थाना एमएम गेट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि छात्रा की खोज जारी है। सोमवार को पुलिस की एक टीम स्कूल जाएगी और जांच करेगी कि वह शनिवार को स्कूल आई थी या नहीं।
What's Your Reaction?