2025 Champions Trophy will start again after 8 years, hosting given to Pakistan, know the information about the teams related to the tournament

The Champions Trophy is going to be organized once again after 8 years in 2025. Its last edition was played in 2017

Jan 11, 2025 - 16:07
 0  5
2025 Champions Trophy will start again after 8 years, hosting given to Pakistan, know the information about the teams related to the tournament
2025 Champions Trophy will start again after 8 years, hosting given to Pakistan, know the information about the teams related to the tournament

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर लौट रही है। इसका आखिरी संस्करण 2017 में इंग्लैंड में आयोजित हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को मिली है, और इस बार मुकाबले रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, और कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

सभी टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है, और सेमीफाइनल तथा फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। यदि ऐसा नहीं होता है, तो फाइनल मैच लाहौर में होगा।

2006 में भारत ने की थी मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 के फाइनल में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती। इसके बाद 2006 में भारत ने इस टूर्नामेंट की मेज़बानी की, और इस बार ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 2009 में ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया, जब उसने फाइनल में न्‍यूजीलैंड को हराया।

भारत ने 2013 में जीता खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भारतीय टीम ने जीता। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराया। इसके बाद, चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था। इंग्लैंड में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से मात दी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely