30 lakhs stolen from a retired engineer's house in Agra, the family kept sleeping, the thieves kept looting in another room

A theft took place at the house of a retired engineer in Bajrang Nagar under the Sikandra police station area of ​​Agra.

Jan 5, 2025 - 14:50
 0  5
30 lakhs stolen from a retired engineer's house in Agra, the family kept sleeping, the thieves kept looting in another room
30 lakhs stolen from a retired engineer's house in Agra, the family kept sleeping, the thieves kept looting in another room

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में एक रिटायर इंजीनियर के घर चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने लगभग 30 लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बजरंग नगर में सेतु निगम से रिटायर इंजीनियर पीएन सिंह के घर चोरी की घटना घटी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे सभी परिवार के सदस्य सो गए थे। सुबह उठने पर देखा कि उनके कमरे की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। चोर ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए। पीएन सिंह के अनुसार, चोर करीब 30 लाख रुपये के सोने के दो सेट, अंगूठी, मांग टीका, कुंडल, चूड़ियां और अन्य गहने ले गए।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि चोरी की वारदात रात करीब एक बजे के बाद हुई। घर में चार लोग मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely