A case has been filed against the owner of the building and the shopkeeper who was organising a promotional programme in Shah Market, Agra.
During a mobile promotion program in Shah Market, Agra, the railing broke while girls were dancing, injuring four people. After this incident, a case has been registered against the owner of the building and the shopkeeper who organized the promotion program.
27 दिसंबर को आगरा के शाह मार्केट स्थित कैलाश प्लाजा की पहली मंजिल की रेलिंग टूटने से चार लोग घायल हो गए। हरीपर्वत थाने के बीट सिपाही पंकज यादव द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोप है कि दुकानदार अमर सिंह शिवहरे ने मोबाइल कंपनी के प्रमोशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था। डांस के दौरान रेलिंग टूट गई और बिना अनुमति के यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने के कारण जर्जर रेलिंग और छज्जा गिरकर हादसा हुआ, जिससे भगदड़ मच गई और चार लोग घायल हो गए। हादसे में बड़ी जनहानि हो सकती थी। बिल्डिंग के मालिक ने रखरखाव और जर्जर छज्जे की मरम्मत नहीं कराई थी।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में बीट सिपाही पंकज यादव ने मां गौरी के संचालक अमर सिंह शिवहरे और बिल्डिंग के मालिक अर्पित अग्रवाल, जो हरीपर्वत के एमीनेंट प्लाजा के पहले तल पर रहते हैं, के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है।
What's Your Reaction?