Agra-Ahmedabad flight service starts: Will arrive in Agra from Ahmedabad at 1:35 pm, and depart from Agra at 1:55 pm

The Agra-Ahmedabad flight service will start from January 14, the day of Makar Sankranti. Indigo Airlines has completed all the preparations for this. This flight will be operated 6 days a week.

Jan 14, 2025 - 11:39
 0  2
Agra-Ahmedabad flight service starts: Will arrive in Agra from Ahmedabad at 1:35 pm, and depart from Agra at 1:55 pm
Agra-Ahmedabad flight service starts: Will arrive in Agra from Ahmedabad at 1:35 pm, and depart from Agra at 1:55 pm

मकर संक्रांति, 14 जनवरी से आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन चलेगी और आगरा से अहमदाबाद का सफर केवल दो घंटे में पूरा होगा।

बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई के बाद अब आगरा से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने 14 जनवरी से इस सेवा की शुरुआत की घोषणा की है। यह फ्लाइट सप्ताह में छह दिन संचालित होगी, लेकिन बुधवार को उपलब्ध नहीं होगी। नई उड़ान सेवा से आगरा-अलीगढ़ क्षेत्र के कपड़ा व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा।

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने जानकारी दी कि 14 जनवरी से शुरू होने वाली आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए 78 सीटों वाला एटीआर विमान तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 11:35 बजे उड़ान भरेगी और दो घंटे की यात्रा के बाद दोपहर 1:35 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद विमान दोपहर 1:55 बजे आगरा से अहमदाबाद के लिए रवाना होगा और शाम 4:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा।

4 शहरों के लिए सीधी उड़ान

इस फ्लाइट सेवा की शुरुआत के बाद आगरा से चार शहरों—मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद—के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी। इससे न केवल आगरा, बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे इन शहरों का सफर अब और आसान हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely