Balloon gas cylinder exploded in Agra, people said as if the earth had shaken, three people were injured
There was a huge explosion in a gas cylinder used for filling balloons in Agrasen Puram in Etmaddaula police station area of Agra.
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित अग्रसेन पुरम में गुब्बारे भरने वाले सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, जबकि धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह घटना सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हुई। अग्रसेन पुरम में एक व्यक्ति साइकिल पर सिलेंडर लेकर आया। प्रत्यक्षदर्शी सलीम के अनुसार, गुब्बारा भरने वाले व्यक्ति ने साइकिल खड़ी की और फिर सिलेंडर पर पानी डालने लगा। जैसे ही पानी डाला, तेज धमाका हुआ और चारों ओर धुंआ फैल गया। इसके बाद आसपास चीख-पुकार मच गई। सिलेंडर वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। जहां साइकिल खड़ी थी, वहीं सामने स्थित घर के बाहर खड़े दो लोग भी घायल हो गए।
ऐसा लगा कि धरती हिल गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ऐसा महसूस हुआ जैसे धरती हिल गई हो। जिस साइकिल पर सिलेंडर रखा था, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
What's Your Reaction?