Blankets distributed to the poor in Agra to provide relief from cold

The temperature in Agra is continuously falling, due to which the cold is increasing. In such a situation, the National All India Consumer Panchayat Organization launched a campaign with the aim of giving relief to the poor and needy people. Under this campaign, the organization distributed blankets among the needy, so that they can avoid this harsh cold.

Jan 1, 2025 - 15:35
 0  3
Blankets distributed to the poor in Agra to provide relief from cold
Blankets distributed to the poor in Agra to provide relief from cold

आगरा में तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिससे सर्दी बढ़ती जा रही है। ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संस्था ने एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत संस्था ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे, ताकि वे इस कड़क सर्दी से बच सकें।

तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, और इस कड़क सर्दी में बिना गर्म कपड़ों के रहना बेहद कठिन हो रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बल्केश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल बांटे। इस अभियान के तहत 100 से ज्यादा लोगों को कंबल दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के ब्रज प्रांत अध्यक्ष, वी के अग्रवाल, थे। उन्होंने संस्था के इस सराहनीय अभियान की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के प्रयासों से उन लोगों को बड़ी मदद मिलती है जो इस सर्दी में गर्म कपड़े खरीदने में असमर्थ हैं।

सकारात्मक भवन में किया गया कंबल वितरण

बल्केश्वर क्षेत्र के अलावा संस्था के पदाधिकारियों ने सकारात्मक भवन में एक कैंप लगाकर बुजुर्ग महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए। सर्दी के मौसम में गर्म कंबल पाकर बुजुर्ग महिलाएं भावुक हो गईं और उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। जिलाध्यक्ष और पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कहा कि संस्था का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। जैसे ही किसी को जरूरत की जानकारी मिलेगी, संस्था के पदाधिकारी उन्हें गर्म कंबल प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर, सुमन गोयल,अशोक बाबू गुप्ता, सत्येंद्र पाठक,पंकज अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, दिनेश चंद्र, डॉ मनिंदर कौर, अंजू दिलयानी, गौरव अग्रवाल,राजेश मित्तल, आरती अग्रवाल, कुसुम लता,रंजना सक्सेना अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely