Case of attack on Saif Ali Khan, police said, the arrested person has no connection with underworld

The person who was brought to Bandra Police Station for questioning in the case of attack on actor Saif Ali Khan has no connection with this case.

Jan 17, 2025 - 16:39
 0  6
Case of attack on Saif Ali Khan, police said, the arrested person has no connection with underworld
Case of attack on Saif Ali Khan, police said, the arrested person has no connection with underworld

सैफ अली खान पर हमले के मामले में जिस संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए लाया गया था, उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं पाया गया। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को यह जानकारी दी और बताया कि अब तक इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

इससे पहले, सुबह करीब 11 बजे न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया गया कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया है। संदिग्ध का नाम शाहिद बताया गया था और यह भी कहा गया था कि उसके खिलाफ पहले से ही हाउस ब्रेकिंग के 5 मामले दर्ज हैं।

मुंबई के लीलावती अस्पताल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सैफ अली खान को ICU से अस्पताल के विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है और अब वे खतरे से बाहर हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely