Delhi woman's bag full of cash and jewellery stolen from Agra hotel

Woman's bag full of cash and jewellery stolen from hotel room in Agra

Jan 10, 2025 - 12:12
 0  3
Delhi woman's bag full of cash and jewellery stolen from Agra hotel
Delhi woman's bag full of cash and jewellery stolen from Agra hotel

दिल्ली की पुष्पा अपनी दो बेटियों के साथ आगरा घूमने आई थीं। पुलिस के मुताबिक, वह ताजगंज इलाके के होटल माधव में रुकी थीं। छह जनवरी की सुबह करीब सात बजे पुष्पा अपने कमरे में सो रही थीं, जबकि उनकी बेटी और बहन होटल के बाहर चाय पीने गई हुई थीं। इस दौरान एक युवक कार से वहां पहुंचा। खुला हुआ गेट देखकर वह कमरे में घुसा और नकदी व गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे से जांच

पुलिस पूछताछ में होटल के कर्मचारी ने बताया कि एक युवक कार से आया था और उसका चेहरा ढका हुआ था। उसने कर्मचारी से कहा कि वह महिला का परिचित है और कमरे के अंदर चला गया। कुछ समय बाद वह बैग लेकर वहां से चला गया। बैग में करीब दो लाख रुपये नकद और गहने थे। पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely