Dr. Surabhi Gupta, Head of Oncology Department of SN Medical College, made the students aware about health

was sharing her views in the cancer awareness program organized by Rotary Club of Agra Royal at Baluni Public School, Sikandarpur Dayalbagh.

Dec 28, 2024 - 15:43
Jan 1, 2025 - 20:57
 0  3
Dr. Surabhi Gupta, Head of Oncology Department of SN Medical College, made the students aware about health
Dr. Surabhi Gupta, Head of Oncology Department of SN Medical College, made the students aware about health

डॉ. सुरभि गुप्ता रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा बलूनी पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर दयालबाग में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचार रख रही थीं।

डॉ. सुरभि ने कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी और समझाया कि जागरूकता के माध्यम से ही कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कैंसर को विकसित होने में 2-3 महीने लगते हैं और लक्षण नजर आते ही तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।

डॉ. सुरभि गुप्ता ने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिक्षित होना और जागरूक होना दो अलग बातें हैं। आजकल बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कैंसर का शिकार हो रहे हैं। देश में हर साल कैंसर के करीब 14 लाख नए मामले दर्ज किए जाते हैं। फिलहाल देश में लगभग 27 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं, और हर साल करीब 8.5 लाख लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। जीवनकाल में हर नौ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने का खतरा रहता है।

डॉ. सुरभि गुप्ता ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि वे अपने प्रभाव के जरिए अपने परिवार की महिलाओं, जैसे मां, बहन और अन्य सदस्यों को भी कैंसर के खतरे के बारे में जागरूक करें। उन्होंने छात्राओं की व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें स्पष्ट और उपयोगी जानकारी प्रदान की।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल लगातार स्कूली छात्राओं के बीच कैंसर जागरूकता अभियान चला रहा है। क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्राओं को कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी जा रही है और उन्हें सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस क्रम में आज बलूनी पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब आगरा रॉयल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. संजय बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती अमृता यादव और वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती महक हांडा ने किया। इस अवसर पर संजू शर्मा, रुचि सिंह, रोशनी, रितु मीनाक्षी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely