Eight daughters of Agra became part of the UP cricket team

Eight daughters of Agra selected in UP cricket team, know who will play in Under-19 and Under-23 team

Jan 3, 2025 - 15:14
 0  4
Eight daughters of Agra became part of the UP cricket team
Eight daughters of Agra became part of the UP cricket team

आगरा के खिलाड़ी क्रिकेट में लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीमों में भी आगरा के पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी जगह बना चुके हैं। इस बार आगरा की लड़कियों ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में किया है। इन लड़कियों के चयन से आगरा में खेल के प्रति उत्साह और खुशी का माहौल है।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम में आगरा की पांच खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें भारती सिंह, सानवी भाटिया, सुप्रिया एरेला, अंशिका चौधरी और रामा कुशवाह शामिल हैं। इसके अलावा, अंडर-23 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में आगरा की दिशा सिंह, अलमास भारद्वाज और संपदा दीक्षित को भी स्थान मिला है।

इन सभी बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए सत्र 2024-25 में किया गया है। इन खिलाड़ियों के चयन से आगरा के सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। शहर की अन्य खिलाड़ियों ने भी इन बालिकाओं के चयन पर खुशी और गर्व व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely