Four smugglers arrested near Taj Mahal, were selling goods to tourists without their consent, presented in court by tourist police

The tourist police in Agra have arrested four touts who were harassing tourists around the Taj Mahal.

Jan 12, 2025 - 13:15
 0  2
Four smugglers arrested near Taj Mahal, were selling goods to tourists without their consent, presented in court by tourist police
Four smugglers arrested near Taj Mahal, were selling goods to tourists without their consent, presented in court by tourist police

आगरा में टूरिस्ट पुलिस ने ताजमहल के आस-पास पर्यटकों को परेशान कर रहे चार लपकों को पकड़ा है। इन लपकों को जबरदस्ती सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। टूरिस्ट पुलिस इन लपकों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है ताकि पर्यटकों को ऐसी समस्याओं से बचाया जा सके।

ताजमहल और अन्य पर्यटन स्थलों पर लपकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्यटन पुलिस और प्रशासन कई सालों से प्रयासरत हैं। टूरिस्ट पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस ने मिलकर पर्यटक सुरक्षा अभियान चलाया था, जिसमें गाइड, हॉकर, फ़ोटोग्राफ़र और दुकानदारों को यह बताया गया कि पर्यटकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि उनका अनुभव अच्छा रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ताजमहल को लपका मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद लपकागिरी खत्म नहीं हो पाई है। इस मुद्दे पर पर्यटकों ने पर्यटन थाने में शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें जबरदस्ती सामान बेचने और महंगे उत्पादों के आरोप लगाए गए हैं।

बेच रहे थे सामान

शनिवार को चेकिंग के दौरान टूरिस्ट पुलिस ने देखा कि पुरानी मंडी और फूल सैय्यद चौराहा के पास चार लोग पर्यटकों के पीछे भागते हुए उन्हें जबरदस्ती सामान दिखा रहे थे और बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही वे पर्यटकों पर होटलों में खाने का दबाव भी बना रहे थे। टूरिस्ट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि तीन आरोपी ताजगंज और एक आरोपी सदर का रहने वाला है, और इनमें से किसी के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरव, बबलू, आमिर और राजेश हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely