Honda is preparing to launch the dark edition of Elevate, the car seen during testing runs 17 km in one liter of petrol.

The Honda Elevate Dark Edition will be launched on January 7; its production version was recently spotted testing.

Jan 7, 2025 - 15:25
 0  4
Honda is preparing to launch the dark edition of Elevate, the car seen during testing runs 17 km in one liter of petrol.
The Honda Elevate Dark Edition will be launched on January 7; its production version was recently spotted testing.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी प्रसिद्ध SUV एलिवेट का डार्क एडिशन लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस खास एडिशन के प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, एलिवेट का डार्क एडिशन 7 जनवरी को पेश किया जाएगा।

होंडा दो वर्जन पेश करेगी, जिनमें एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हैं। दोनों स्पेशल एडिशन को डार्क ब्लैक कलर थीम और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इंटीरियर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि कार का केबिन भी डार्क थीम पर आधारित होगा।

कंपनी का कहना है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है। एलिवेट का नया एडिशन भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन, फॉक्सवैगन टाइगुन GT-लाइन, MG एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन और हुंडई क्रेटा N-लाइन जैसी कारों से मुकाबला करेगा।

बेस वैरिएंट से 60 से 75 हजार रुपए महंगा होगा

होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन इसके हाई-एंड वैरिएंट ZX पर आधारित होगा। अनुमान है कि यह अपने बेस वैरिएंट से लगभग ₹60,000-75,000 ज्यादा महंगा होगा और इसकी कीमत ₹17.20 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और होंडा का लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely