India lost the Border-Gavaskar Trophy match, Australia won the series
Australia defeated India 3-1 in the Border-Gavaskar Trophy. The series started on 22 November in Perth, and now it has concluded in Sydney.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ से हुई थी और अब इसका समापन सिडनी में हुआ। जसप्रीत बुमराह को सीरीज में सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को आउट करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इस दौरान यशस्वी जायसवाल, ट्रेविस हेड और विराट कोहली ने शतक बनाए, लेकिन कुछ खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
भारतीय टीम की हार में कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा। उनकी अनुपस्थिति में भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता था। हालांकि, इसके बाद के तीन मैचों में रोहित शर्मा के व्यक्तिगत प्रदर्शन और उनकी डिफेंसिव कप्तानी की काफी आलोचना हुई। रोहित ने तीन मैच खेले, जिनमें उनकी पांच पारियों में केवल 31 रन ही बन पाए।
जब सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया मैदान में उतरी, तो गेंदबाजी और बैटिंग दोनों ही विभागों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी के साथ वाशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया गया। दूसरे टेस्ट में हर्षित राणा का प्रदर्शन खराब रहा, तो आकाशदीप को मौका मिला। रोहित शर्मा छठे क्रम पर रन नहीं बना पा रहे थे, इसलिए चौथे टेस्ट में उन्होंने ओपनिंग की। सीरीज के आखिरी मैच में टीम में दो बदलाव किए गए। जब टीम का कॉम्बिनेशन लगातार बदलता रहता है, तो खिलाड़ियों के बीच तालमेल बनाना मुश्किल हो जाता है। इस हार में टीम मैनेजमेंट की भी बड़ी भूमिका रही।
विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले 42 पारियों में 1,979 रन बना चुके थे। लेकिन इस सीरीज में वह 9 पारियों में केवल 190 रन ही बना पाए। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा, बाकी आठ पारियों में उन्होंने केवल 90 रन ही बनाए। मिडिल ऑर्डर में विराट का प्रदर्शन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन इस सीरीज में वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।
पिछली चार बार से चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रन बनाते आ रहे थे। खासकर 2018-19 की सीरीज में, जब पुजारा ने 7 पारियों में 74.42 के औसत से 521 रन बनाए थे। अब तक पुजारा इस सीरीज के इतिहास में कुल 2,033 रन बना चुके हैं। वहीं, हाल की सीरीज में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में केवल 93 रन ही बनाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने कुल 32 बल्लेबाजों को आउट करके नया रिकॉर्ड बनाया। भारत के लिए दूसरे नंबर पर विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने कुल 20 विकेट हासिल किए। हालांकि सिराज ने कई विकेट लिए, लेकिन वो उन अहम मौकों पर प्रभावी नहीं रहे जब टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी। खासतौर पर बुमराह एक छोर से दबाव बना रहे थे, जबकि सिराज दूसरे छोर से वही दबाव नहीं बना पा रहे थे।
What's Your Reaction?