Police raided an illegal hookah bar in Agra, 19 hookahs and 44 accused were caught from Cafe Dose located in Tajganj
Agra police raided an illegal hookah bar in Tajganj ahead of New Year, seized 19 hookahs and detained 44 people.

नए साल से पहले आगरा पुलिस ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। रविवार रात ताजगंज में पुलिस ने छापा मारा, जहां 19 हुक्के बरामद हुए और 44 लोगों को हिरासत में लिया गया।
ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित कैफे डोज में अवैध हुक्का बार चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद ताजगंज पुलिस ने छापा मारा, जहां एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मौके पर कई युवक हुक्का पीते हुए पाए गए।
यहां से विभिन्न फ्लेवर के 19 हुक्के बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से दो कैफे संचालकों सहित 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। होटल और कैफे मालिकों को सूचित किया गया है कि जो अवैध हुक्का और शराब सर्व करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यू ईयर के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?






