Police will be active in the intersections and markets in Agra, women beat constables will do surveillance
Police is alert to control miscreants in Agra on New Year. Women and men police in plain clothes will be deployed at intersections and markets.
नए साल पर आगरा में मनचलों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चौराहों और बाजारों में महिला पुलिसकर्मियों के साथ सादे कपड़ों में पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। न्यू ईयर पार्टी वाले इलाकों में महिला बीट कांस्टेबल और एंटी रोमियो टीम को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि न्यू ईयर के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने से शोहदों और मनचलों की हरकतें तेज हो जाती हैं, जिससे छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन डिकॉय चलाया जाता है। हालांकि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहता है, लेकिन नए साल के लिए इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसके तहत महिला बीट कांस्टेबल और एंटी रोमियो टीमों को बाजारों, मंदिरों और पांडालों में तैनात किया गया है। इस अभियान में 265 महिला बीट कांस्टेबल 112 बीट पर और 44 एंटी रोमियो टीमें तैनात की गई हैं।
हुड़दंग पर लगेगी रोक
पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर की सड़कों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हर थाना क्षेत्र में पुलिस हुड़दंग करने वालों को हिरासत में लेगी। सड़कों पर नए साल का जश्न मनाने की अनुमति नहीं है। हर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के आधार पर सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें एक दरोगा और दो सिपाही की ड्यूटी होगी। एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग के लिए छह-छह टीमें तैनात की जाएंगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी सीज कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?