Schools opened in Agra despite the biting cold, DM ordered holiday till 14th January, appealed to the administration to take action

Schools remained open in Agra despite biting cold and dense fog. Although, DM has ordered holiday till 14th January, but in Rajpura and Shahpur villages of Saiya, children reached school early in the morning. On this, the villagers have complained to the administration that schools should be closed so that children can get relief from cold.

Jan 4, 2025 - 12:50
 0  16
Schools opened in Agra despite the biting cold, DM ordered holiday till 14th January, appealed to the administration to take action
Schools opened in Agra despite the biting cold, DM ordered holiday till 14th January, appealed to the administration to take action

आगरा में इन दिनों कड़क ठंड और घना कोहरा है, बावजूद इसके डीएम ने 14 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश दिए हैं। फिर भी सैंया के रजपुरा और शाहपुर गांवों में स्कूल खुले रहे, जहां बच्चे सुबह-सुबह कोहरे के बीच स्कूल पहुंचे। इस स्थिति को लेकर गांववासियों ने प्रशासन से शिकायत की है।

कड़ाके की ठंड को मद्देनज़र रखते हुए, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्डों के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसकी सूचना जारी की और सभी संबंधित संस्थानों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

इसके बावजूद सैयां के रजपुरा और शाहपुर गांवों में स्कूल खुले रहे। रजपुरा स्थित मां दुर्गा देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के वीडियो गांव वालों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें यह बताया जा रहा है कि इस स्कूल ने डीएम के आदेशों को नज़रअंदाज कर स्कूल खोला है। बच्चे ठंड में भी स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूल के छात्र भूपेंद्र ने बताया कि विद्यालय की ओर से छुट्टी का कोई आदेश नहीं मिला है। गांववासियों ने वीडियो के माध्यम से प्रशासन से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है।

यह आदेश हुए थे जारी

शीतलहर के प्रभाव से 31 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूल बंद रहे थे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, विश्व प्रताप ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को विशेष अवकाश देने का आदेश दिया था। इसके अतिरिक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely