Schools reopened after winter break in Agra

Students left for school amidst severe cold and dense fog in Agra. After a long vacation, schools were back in business, but the havoc of winter is still not stopping.

Jan 15, 2025 - 10:53
 0  2
Schools reopened after winter break in Agra
Schools reopened after winter break in Agra

आगरा में दो दिनों तक धूप खिलने के बाद बुधवार को फिर से घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिन में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। ठंड के कारण 12वीं तक के स्कूलों में पहले से छुट्टियां घोषित की गई थीं, जिसके चलते सभी बोर्ड के स्कूल बंद थे। बुधवार से स्कूल दोबारा खुल गए, और सुबह आठ बजे से स्कूल वैन और बसें बच्चों को लेने आने लगीं। कड़ाके की ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं।

17 जनवरी से दिन में निकलेगी धूप

मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी से सुबह के समय कोहरा छाने के बाद दोपहर में धूप खिलने की उम्मीद है। हालांकि, 19 जनवरी से फिर से घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely