Senior journalist Vishal Sharma expressed grief over the demise of his father, condolence meeting will be held tomorrow
Suresh Chandra Sharma, father of senior Hindustan journalist Vishal Sharma, passed away on Saturday. His last rites were performed at Mokshadham in Tajganj.
हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार विशाल शर्मा के पिता सुरेश चंद्र शर्मा का शनिवार को निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित मोक्षधाम में हुआ।
72 वर्षीय सुरेश चंद्र शर्मा कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका निधन हुआ। अंतिम संस्कार में शहर के प्रमुख व्यक्ति और पत्रकार शामिल हुए।
सुरेश चंद्र शर्मा ने टाउन प्लानिंग विभाग में लंबे समय तक सेवा दी और सेवानिवृत्त होने के बाद मऊ रोड पर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे। वे अपनी पुत्री ऋतु पचौरी, पुत्र विशाल शर्मा और गौरव शर्मा को गहरे शोक में छोड़ गए हैं।
दिवंगत सुरेश चंद्र शर्मा की शोक सभा 13 जनवरी (सोमवार) को मऊ रोड, कालिंदीपुरम स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर के सामने अपराह्न दो से तीन बजे तक आयोजित होगी।
What's Your Reaction?