Shankargarh Culvert Accident Leads to Suspension of Construction Supervisor
In the Shankargarh culvert accident, the Municipal Commissioner has recommended the suspension of JE Pawan Kumar.
शंकरगढ़ पुलिया हादसे के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने JE पवन कुमार के निलंबन की सिफारिश की है और निर्माण सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, जोनल अधिकारी अवधेश कुमार और जे़एसओ राजीव बालियान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आगरा के शाहगंज क्षेत्र में शंकरगढ़ पुलिया के पास खुले मैनहोल में एक्टिवा सवार गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह घटना मंगलवार रात लगभग साढ़े 8 बजे हुई। प्रकाश नगर निवासी राजेश किसी काम से एक्टिवा पर जा रहे थे, तभी शंकरगढ़ पुलिया के पास खुले पड़े मैनहोल में उनकी एक्टिवा गिर गई। एक्टिवा का आगे का हिस्सा मैनहोल में समा गया, जिससे उनका सिर सड़कों से टकराया और गंभीर चोट आई। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े।
आसपास के लोगों ने राजेश को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मैनहोल काफी समय से खुला पड़ा था, और कई बार नगर निगम से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोपहर में शंकरगढ़ पुलिया पर प्रदर्शन किया और हादसे के विरोध में धरना दिया।
मृतक के परिजनों ने इस मामले में थाना शाहगंज में नगर निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रात को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने लापरवाही मानते हुए सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया और JE के निलंबन की सिफारिश की।
What's Your Reaction?