Shopping is going on in the markets of Agra, special programs will be held on the first Lohri

On the occasion of Lohri in Agra, there is an atmosphere of excitement in the markets and homes since morning. Mass Lohri celebrations have been organized by various organizations so that people can celebrate their first Lohri.

Jan 13, 2025 - 15:27
 0  2
Shopping is going on in the markets of Agra, special programs will be held on the first Lohri
Shopping is going on in the markets of Agra, special programs will be held on the first Lohri

आगरा में लोहड़ी के अवसर पर सुबह से ही बाजारों और घरों में उल्लास का माहौल है। लोग अपनी पहली लोहड़ी मनाने के लिए खरीदारी करने बाहर निकल आए हैं। हालांकि, पॉपकॉर्न, मूंगफली और गजक की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिन घरों में बच्चे या नवविवाहित जोड़े की पहली लोहड़ी है, वहां समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाबी और सिख समुदाय के घरों में रात को लोहड़ी का पारंपरिक शगुन मनाया जाएगा।

"सुंदरी मुंदरी होए, हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला" जैसे पारंपरिक गीतों के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हुई। कई संस्थाओं ने सामूहिक लोहड़ी उत्सवों का आयोजन किया। पंजाबी सभा महानगर आगरा ने अपना लोहड़ी उत्सव उत्तम ग्रीन वेडिंग गार्डन, शास्त्रीपुरम में मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाबी सभा महानगर आगरा के अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर, रुचि कपूर, महामंत्री भारत भूषण एडवोकेट, महिला अध्यक्ष नीरू कालरा, सिकंदरा इकाई संरक्षक अश्वनी ग्रोवर, संजीव कपूर, इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा, संजीव खुराना, कार्यक्रम संयोजक रोहित कत्याल, मयंक दुआ, संजीव खुराना, अमित कौरा, अमित मदान, राहुल बाघला और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में शिक्षिका सुरभि दुआ, कैलियोग्राफी आर्टिस्ट रूपाली खन्ना, भजन गायिका जागृति कोहली, डॉ. रूपाली जुनेजा, और याचना कपूर को महिला गौरव सम्मान से नवाजा गया। वहीं, डॉ. आस्था खुराना, जैस्मीन अरोरा, खनक कपूर, देवीना कत्याल, रुद्रा रघुवंशी, सानवी कालरा, रिषिका गुलाटी और आन्या दुआ को कन्या गौरव सम्मान दिया गया। 12 नवविवाहित दंपत्तियों, 15 नवजात शिशुओं और 11 बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थीम 'चलो महाकुंभ' पर आधारित थी, जिसमें सभी ने सुंदर भजनों पर नृत्य किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ankit Mehra I work as an online data entry worker, handling tasks efficiently and accurately remotely