The National Chamber in Agra organized a condolence meeting on the death of its Executive Officer TR Singh in a road accident
National Chamber organized a condolence meeting on the death of its Executive Officer TR Singh in a road accident and paid tribute to his contributions and prayed for peace.
चैंबर भवन में आयोजित शोक सभा में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने टीआर सिंह को उनके दायित्व में निष्ठावान और कर्मठ बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, महेन्द्र कुमार सिंघल और शलभ शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि टीआर सिंह का असामयिक निधन चैम्बर के लिए एक बड़ी क्षति है, क्योंकि वे कार्यालय के महत्वपूर्ण स्तम्भ थे।
शोक सभा में अनिल अग्रवाल, योगेश जिन्दल, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, संजय गोयल, राजेन्द्र गर्ग, गिरीश चन्द गोयल, विनय मित्तल, मनोज बंसल, अशोक गोयल, गोपाल खंडेलवाल, अंशुल कौशल, विवेक जैन, अतुल गोयल आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
What's Your Reaction?