The viewers' eyes filled with tears as they watched the film of the valor of the Sahibzadas and the martyrdom of the Gurus on the TV screen.
On the occasion of Veer Bal Diwas in Agra, Sikh families enjoyed a film based on the bravery of Sahibzaads on TV. Watching this film created a wave of inspiration and enthusiasm among the youth.
आगरा में बृहस्पतिवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समाज के युवाओं को साहिबजादों की शहादत पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म के जरिए युवाओं को यह बताया गया कि किस तरह गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन कभी भी अन्याय का साथ नहीं दिया। फिल्म के दृश्य देखकर युवाओं में जोश का संचार हुआ, जबकि माता की बलिदान को देखकर महिलाओं की आंखों में आंसू आ गए। सभी ने एकजुट होकर "जो बोले सो निहाल" के जयकारे लगाए।
What's Your Reaction?