UP Veteran Badminton Championship begins in Agra from January 10
UP Veteran Badminton Championship is going to be organized in Agra from January 10. More than 300 players will showcase their talent in this championship.
बैडमिंटन संघ आगरा 10 से 12 जनवरी तक विजय शर्मा मेमोरियल उत्तर प्रदेश वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। यह प्रतियोगिता भावना एस्टेट के पास स्थित प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में होगी। बैडमिंटन संघ आगरा की अध्यक्ष, डॉ. बीना लवानिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय विजय शर्मा जी की स्मृति में किया जा रहा है।
डॉ. लवानिया ने बताया कि विजय शर्मा जी न केवल एक उम्दा बैडमिंटन खिलाड़ी थे, बल्कि उन्होंने हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से वेटरन खिलाड़ियों के लिए आयोजित होती है और इसमें 35+ से लेकर 75+ आयु वर्ग तक के पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
इस साल की प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले होंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि दी है।
बैडमिंटन संघ आगरा के मुख्य संरक्षक महेश नौटियाल ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा, जो गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि यह आगरा के लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने इस कैलेंडर वर्ष में दो प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर आगरा को दिया है।
बैडमिंटन संघ आगरा के संरक्षक डॉ. संदीप अग्रवाल और चंद्र मोहन सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूर्व ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता, भारतीय थॉमस कप टीम के पूर्व खिलाड़ी अरुण कक्कड़, रविंद्र सिंह, वेटरन राष्ट्रीय चैंपियन जितेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, आर.एन. सरकार सहित कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन अनुभवी खिलाड़ियों की भागीदारी से बच्चों को खेल के कई नए पहलू सीखने का अवसर मिलेगा।
संरक्षकों ने युवा खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आएं और वेटरन खिलाड़ियों के जोश, जज्बे और अनुभव से प्रेरणा लें। प्रेस वार्ता के दौरान बैडमिंटन संघ के कई सदस्य और आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?